Product Description
Maa Koushalaya Innovation Foundation followed by Maa Madwarani Trust Foundation is founded by Dr. Munnalal Devdas from kopra, Dist. Gariyaband, Chhattisgarh
मेरा जीवन और मेरी जीवन शैली बहुत ही रोचक और प्रेरणादायक है. हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय थी. माता पिता मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते थे. छुट्टी के दिनों में भी मै काम करने जाता था. लेकिन अभाव का प्रभाव पढाई लिखाई पर कभी पड़ने नही दिया. मेरे माता पिता आर्थिक रूप से भले ही गरीब थे किन्तु दिल से अमीर और ईमानदार थे. विषम परिस्थितियों और चुनौतियों का सामना करना मैंने मैं अपने माता पिता से सीखा.
* विद्यार्थी जीवन में गुरुजनों के सानिध्य में रहकर समय प्रबंधन के महत्व को समझा. समयानुकूल छोटे-छोटे प्लान बनाकर उसे हासिल किया. विद्यालय में आयोजित हर कार्यक्रम में भाग लिया. प्रतिनिधित्व किया. फलस्वरूप आज मुझे एक कुशल मंच संचालक और सफल संयोजक के रूप में अनेक अवार्ड मिले.
* सन १९८० से कॉलेज लाइफ की शुरुआत हुई. युवा कैरियर काउंसलिंग के माध्यम से मैंने मैं नेतृत्व प्रबंधन के अनेक गुणों को आत्मसात किया. जिसके कारण मैं ग्राम पंचायत कोपरा का जून १९८७ तक उपसरपंच रहा. विकासखंड फिंगेश्वर में नेहरु युवा मंडल का ब्लाक अध्यक्ष के रूप में नेतृत्व किया. जिसके कारण भारत सरकार खेल एवं युवा मंत्रालय की ओर से ”श्रेष्ठ युवा” का पुरस्कार मिला. प्रमाण पत्र फाइल में संलग्न है.
* १५ जुलाई १९८७ से अब तक शिक्षकीय जीवन के साथ-साथ साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक जनजागरण, गरीबों की सेवा, पर्यावरण सुरक्षा और शिक्षा में नवाचार की विशेष उपलब्धि रही. जिसका रायपुर दूरदर्शन और आकाशवाणी द्वारा प्रसारण किया गया. * मैंने मैं SCERT और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान-रायपुर द्वारा – “”प्रधानपाठको का शैक्षिक नेतृत्व एवं प्रबंधन क्षमता कार्यक्रम पर प्रशिक्षण प्राप्त किया.
* SCERT-छत्तीसगढ़ के दिशा निर्देश में सामुदायिक सहभागिता संदर्शिका पत्रिका का लेखन किया. * SCERT-छत्तीसगढ़ के माध्यम से ”जीवन विद्या” का एक वर्षीय कोर्स अभ्युद संस्थान – अछोटी में रहकर पूरा किया. छत्तीसगढ़ के अनेक डाईट में छात्राध्यापकों को प्रशिक्षण दिया. * राष्ट्री य शैक्षिक योजना एवं प्रशाशन संस्थान – दिल्ली (NIEPA) से SCHOOL LEADERSHIP AND MANAGEMENT” प्रशिक्षण पूरा किया. प्रमाण पत्र संलग्न है.
* मै ब्लाक, जिला स्टेट लेवल का मास्टर ट्रेनर और मोटिवेशनल रहा हूँ. शिक्षकीय जीवन में 34 वर्षों का अनुभव है.
* माता पिता विहीन गरीब छात्र छात्राओं को सहयोग प्रदान करना. स्वाभिमान पूर्वक जीवन में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देना मुझे सबसे अच्छा लगता है.
* इसके अलावा अनेक कार्यों जिससे विभिन्न समाचार पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशन किया गया है.
Reviews
There are no reviews yet.